Bank Defaulters के मामले में Rahul Gandhi और Anurag Thakur के बीच Lok Sabha में बहस |वनइंडिया हिंदी

2020-03-16 534

On Monday, during the budget session of Parliament, a debate took place between Congress MP Rahul Gandhi and Union Minister Anurag Thakur during Zero Hour. In the House, Rahul Gandhi had questioned the bank defaulters and after that Anurag Thakur replied. However during the reply, Anurag Thakur attacked the Congress for the petting of Priyanka Gandhi.

संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच बहस हो गई। सदन में राहुल गांधी ने बैंक डिफॉल्टर्स को लेकर सवाल उठाया था और उसके बाद अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया.. हालांकि जवाब के दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी की पेटिंग को लेकर कांग्रेस पर अटैक किया..